जल जीवन मिशन योजना का पाइप डालने में नाली रपट तोड़ा, ठेकेदार ने नहीं कराई मरम्मत निवासी परेशान

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में जल जीवन मिशन योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है बार-बार शिकायतों के बाद ठेकेदार द्वारा कस्बे में पाइप लाइन डालने की बजाय पुरानी टंकी के जलप्रदाय वाॅल में पाइप जोड़ दिया पाइप डालते समय वार्ड क्रमांक 4 में नाली तथा उस पर बना रपटा तोड़ दिया जिसकी मरम्मत ठेकेदार को कराना था मगर वह नदारत है रपटे के निकले सरिये दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं।

हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र में केंद्र शासन की जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य किया जाना था मगर ठेकेदार और विभाग की मिली भगत के कारण अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है कस्बे में पाइप नहीं डाली गई बार-बार शिकायतों के बाद ठेकेदार द्वारा पुरानी टंकी में जलप्रदाय वाॅल में योजना का पाइप जोड़ दिया गया पाइप डालते समय वार्ड क्रमांक 4 की नाली तथा नाली पर बना रपटा तोड़ दिया गया साथ सड़क का खरंजा भी खोदा गया टूटी नाली तथा रपटा के बड़े-बड़े सरिये बाहर निकले हुए हैं जिस कारण रात के समय तथा दिन में भी आने जाने वालों को दुर्घटना का भय बना हुआ है ठेकेदार द्वारा मरम्मत कराया जाना था मगर वह आधा अधूरा काम छोड़ गायब है और रहवासी परेशान है।

इनका कहना है

सामने नाली टूटी पड़ी है सरिये निकले हैं जिससे दुर्घटना हो सकती है।

अमन पठान पूर्व विधायक प्रतिनिधि

हमारे घर के सामने की नाली तथा रपट टूटी पड़ी है नाली में गंदगी भरी होकर बदबू मार रही है सरिये निकले होकर जानलेवा दुर्घटना हो सकती है

मगन सिंह बघेल रहवासी

नाली तथा रपटा टूटा पड़ा है जिसकी मरम्मत ठेकेदार ने नहीं कराई पंचायत द्वारा कराया जाना है जिसकी कार्यवाही जारी है अति शीघ्र नाली तथा रपट का निर्माण होगा।

नवल सिंह डुडवे, पंचायत सचिव आम्बुआ