जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने में पुराना पाइप तोड़ा, इन्द्रा आवास एवं वार्ड चार में तीन दिनों से जलप्रपात ठप्प 

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ में विगत  दो वर्षों से अधिक समय से कछुआ चाल से चल रही जल जीवन मिशन ठेकेदार एवं प्रशासन की मिली भगत से आज तक पूरी नहीं हो सकी जन-प्रतिनिधियों पत्रकारों ने कई बार आवाज उठाई मगर नतीजा शून्य बना हुआ था समाचार पत्रों में पुनः समाचार प्रकाशन के बाद ठेकेदार द्वारा कस्बे में पूर्व से संचालित नल योजना की टंकी के  पुराने पाइप में नवीन पाइप जोड़ने का प्रयास करते समय पुराना पाइप तथा नाली एवं नाली की रपट तोड़ दी गई पाइप टूटने के कारण वार्ड क्रमांक 4 सहित हरिजन आवास इन्द्रा आवास फलिया में विगत तीन चार दिनों से जलप्रदाय ठप्प होने से लोग भरी गर्मी के मौसम में बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना  जल जीवन मिशन क्षेत्र में अनेक स्थानों पर अधूरी पड़ी होकर दम तोड़ रही है इसी कड़ी में आम्बुआ में भी विगत 2 वर्षों से अधिक समय से ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसके लिए कस्बे से 2 किलोमीटर दूर काला दगड़ा फलिया में एक टंकी का निर्माण कराया गया तथा क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया कार्य के शुभारंभ से ही कार्य में घोर अनियमितता बनी रही। कस्बे में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई जिसकी शिकायत बार-बार की गई मगर कोई कार्यवाही ना कर ठेकेदार तथा प्रशासन की मिली भगत से पुरानी टंकी के पुराने पाइप में इस योजना को जोड़ा जा रहा है जुड़ाई कार्य में जे.सी.बी द्वारा पुराना पाइप तोड़ देने के कारण वार्ड नंबर 4 एवं हरिजन आवास, इन्द्रा आवास फलिया में विगत तीन-चार दिनों से जलप्रदाय ठप्प होने के कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं इसी योजना के तहत पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण फलियों में भी जलप्रदाय अभी तक नहीं किए जाने के कारण घरों के बाहर बने नल स्टैंड मुंह चिढ़ा रहे हैं इस आशय का समाचार विगत दिनों झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने प्रमुख प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद यह कार्य पुनः प्रारंभ  तो हुआ मगर योजना की शर्तों के अनुसार कार्य नहीं कराया जा कर ठेकेदार की मन मर्जी से कार्य हो रहा है।