जब नापतोल विभाग की टीम पहुंची बाजार में; छोटे-बड़े व्यापारियों में मचा हड़कंप

0

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

साप्ताहिक हाट बाजार में हाथ ठेला तथा फेरी कर व्यवसाय करने वाले उन व्यापारियों पर नापतोल विभाग ने कार्यवाही करते हुए काॅटा- बांट जब्त किए जो कि ग्राहकों को कम माल तौल कर देते थे तथा जिन्होंने कांटा बांटो पर सील आदि नहीं लगा रखी थी यह कार्यवाही विगत दिनों प्रकाशित समाचारों के बाद की गई । विभाग की इस कार्यवाही से छोटे-बड़े सभी व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया। हमारे आम्बुआ संवाददाता को जिला नापतोल अधिकारी कपिल कदम ने बताया कि उन्होंने आज 27 जुलाई को आम्बुआ में साप्ताहिक हाट बाजार के दिन हाथ ठेला तथा अन्य माध्यम से फल सब्जी बेकरी सामान विक्रय करने वालों जिनकी विगत दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि वह सामान कम तौल रहे हैं आज जब निरीक्षण किया गया तो शिकायते सच पाई गई फुटकर विक्रेताओं के बांटो (तराजू) तथा बांटो में सील नहीं लगी थी साथ ही तराजू के लीवर से छेड़छाड़ कर कम माल तोलने पाया गया जिन्हें अन्य कांटों (तराजू) पर जब तोला गया तो कम पाया गया ऐसे व्यक्तियों के पास से कांटा(तराजू) तथा बाट जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई आगामी समय में इन पर दंडात्मक कार्यवाही हो कर जुर्माना वसूला जाएगा जिला नापतोल अधिकारी श्री कपिल कदम के साथ सहायक नापतोल अधिकारी श्री बाबूलाल मेहसन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे स्मरण रहे कि उक्त कार्यवाही विगत दिनों झाबुआ आलीराजपुर लाइव में 13/07/21 को समाचार प्रकाशित होने के बाद की गई अचानक हुई इस कार्यवाही से कम तोलने वालों में हड़कंप व्याप्त है आगामी समय में अन्य हाट बाजारों में नापतोल विभाग ऐसे ही कार्रवाई करने की बात कर रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.