जन सुनवाई में हुई ईंट भट्टों से फैल रहे प्रदूषण की शिकायत के बाद जांच शुरू

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ क़स्बे में रहवासी क्षेत्र में ईंट व्यावसायियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर विगत दिनों जन सुनवाई में दिए गए आवेदन पत्र जिला प्रशासन द्वारा जांच प्रारंभ करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

हमारे संवाददाता को आवेदनकर्ता घनश्याम चौहान ने बताया कि उनके घर के पीछे विगत वर्षों से ईंट व्यावसायियों द्वारा ईंट भट्टे लगा कर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे आम नागरिक तथा स्कूल के नौनिहालों एवं बोहरा समाज तथा मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले सभी परेशान हो रहे हैं,इस बाबद क़स्बे के नागरिकों की ओर से एक आवेदन विगत दिनों जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई में दिया गया था, जिला प्रशासन की ओर से तेहसीलदार श्रीमती मंजुला डावर ने मौका मुआयना किया, जहां पर उपस्थित नागरिकों ने अपनी परेशानी उन्हें बताई ,तेहसीलदार मैडम द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है जिससे नागरिकों में एक आस जगी है कि अब शायद उन्हें इस जान लेवा परेशानी से निजात मिल जायेगी। स्मरण रहे कि इन ईंट भट्टों से परेशानी की शिकायतें विगत वर्षों से की जाती रही है मगर जांच के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और यह कार्य वे रोक टोक के जारी है तथा इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.