घर-घर तथा सार्वजनिक पाण्डालों में विराजे विघ्नहर्ता

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

गोरी सुत प्रथम पुज्य भगवान श्री गणेश जी का 10 दिवसीय गणेशोत्सव आज  गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विधि विधान के साथ प्रारम्भ किया गया।

रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान शिव के प्रिय पुत्र तथा गौरी नंदन भगवान गणेश जी का 10 दिवसीय आयोजन क्षेत्र मे धूम धाम से मनाया जाता है आज 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के शुभ दिन बुधवार को आम्बुआ में विघ्नहर्ता घर-घर तो विराजे ही साथ ही सार्वजनिक गणेश उत्सव पाण्डालो में भी गणपति जी विराजित किए गए। आम्बुआ पंचायत प्रांगण , कुम्हार मोहल्ला, इन्दिरा आवास, शंकर मन्दिर स्थित संत कुटिया, गांधी आश्रम चौराहे के पास तथा समीप ग्राम बोरझाड़ के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा, झीरण, मोटाउमर, देकालकुआ, जुवारी, टैमाची, हरदासपुर, वड़ी,अगौनी आदि अनेक स्थानों पर विघ्नहर्ता विराजमान  किए गए। सभी स्थान  पर दिन में दो बार पूजा आरती की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.