घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का श्री गणेश हुआ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस घरों तथा सार्वजनिक गरबा पांडालों एवं माता रानी के दरबारों में नव दिवसीय नौ दुर्गाओं की आराधना का आयोजन का शुभारंभ घट स्थापना तथा गरबा पांडालों में माता जी की मूर्तियों की स्थापना के साथ हुआ, कुछ स्थानों पर विद्वान पंडितों द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर घट स्थापना कराई गई।

आज से दस दिनों तक पूजा अर्चना तथा रात्रि में गरबा नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस बार नौ के स्थान पर दस दिनों तक पूजा अर्चना की जाना है क्योंकि तीज तिथि दो दिनों तक होने के कारण एक नवरात्र में वृद्धि हो रही है, आम्बुआ में चार पांच स्थानों पर आयोजन रखे जाने के समाचार हैं । जिनमें शंकर मंदिर प्रांगण,मेलडी माता, बीजासन माता मंदिर तथा टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर प्रमुख है समीप ग्राम बोरझाड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजन रखे जा रहे हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.