आश्विन मास की नवरात्र का शुभारंभ आज पांडालों में विधि विधान के साथ नवदुर्गा की मूर्तियों को घट स्थापना के साथ विराजमान किया जाने का समाचार है।
क्षेत्र में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है प्रतिवर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में नवरात्र उत्सव मनाया जाता है आम्बुआ में आज पांडालों में विधि विधान के साथ नवदुर्गा मूर्तियों की स्थापना की गई। जहां पर रात्रि में गरबा नृत्य के आयोजन किए जाएंगे गरबा पांडाल सज कर तैयार है जहां रात्रि में गरबा रास खेले जाएंगे आम्बुआ में टेकरी वाली अम्बेमाता माता मंदिर प्रांगण, शंकर मंदिर प्रांगण, मेलडी माताजी मंदिर प्रांगण, तथा इंदिरा आवास फलिया में बीजासन माता मंदिर प्रांगण में यह आयोजन किए जाएंगे मांता रानी के दरबार को विशेष रूप से सजाया गया है।