ग्राहक सुविधा केंद्र या कियोस्क सेंटरों पर बढ़ने लगी भीड़

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

देश के प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल इंडिया के आव्हान का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित ऑनलाइन सेंटरों पर प्रतिदिन भीड़ देखी जा सकती है।

          आम्बुआ कस्बे में विगत दो-तीन वर्षों में कई कियोस्क सेंटर या ग्राहक सुविधा केंद्रों के संचालन बड़े हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के वे ग्रामीण जो कि बैंक में खाता खुलवाने, पैसे निकालने, खातों में कितनी रकम है आदि के लिए इन सेंटरों पर प्रतिदिन आ रहे हैं जिस कारण सेंटरों पर भारी भीड़ देखी जा सकती है। आम्बुआ में लगभग 8-10 ऐसे सेंटर है जिन पर भीड़ देखी जा रही है इन दिनों सबसे अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं तथा बेरोजगारों की है जो कि अपने बैंक खातों में आधार, मोबाइल नंबर आदि जुड़वाने तथा प्रदेश में नौकरी हेतु निकली भर्तियों के लिए ऑनलाइन फार्म भरने शुल्क जमा कराने हेतु आ रहे हैं। ग्रामीण वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि केवाईसी आदि की राशि की स्थिति पुछने तथा पैसे निकालने हेतु घंटों इन केंद्रों पर लाइन लगाकर खड़े देखे जा सकते हैं ऐसे दृश्य आम्बुआ में भी देखे जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.