ग्राम वड़ी में प्रथम भगोरिया मेला भराया, कैबिनेट मंत्री ने जम कर बजाई मांदल

0

मयंक विश्वकर्मा,आम्बुआ

होलिका दहन से एक सप्ताह पूर्व आदिवासी संस्कृति पर्व भगोरिया (भोंगरिया) मेला संपूर्ण जिले में धूम धाम से मनाया जाता है,इस वर्ष भगोरिया का आगाज आज शुक्रवार से प्रारंभ हुआ आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी में द्वितीय वर्ष का भगोरिया हाट धूम धाम से मनाया गया ‌ , जिसमें कैबिनेट मंत्री भी सम्मिलित हुए।

आदिवासी संस्कृति का मेला जिसे भगोरिया (भोंगरिया) भी कहा जाता है,यह साप्ताहिक हाट बाजार के दिन आयोजित किया जाता है होलिका दहन से एक सप्ताह तक विभिन्न स्थानों पर साप्ताहिक हाट बाजार के दिन आयोजित होने वाले मेले को भगोरिया कहा जाता है। रबी की फसलें पकने की खुशी में ग्रामीण खुशहाली के लिए,हाट बाजार के दिन भगोरिया मेले का आयोजन करते आए हैं। इस वर्ष भगोरिया मेले का आयोजन समीप ग्राम बड़ी में किया गया। छोटे से गांव में ग्राम पटेल राजू रावत तथा आम्बुआ थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर तथा ग्रामीणों के अथक प्रयास से यहां द्वितीय वर्ष में भगोरिया मेले का आयोजन संपन्न किया गया , भगोरिया मेले में प्रदेश सरकार के अनुसुचित विकास मंत्री नागरसिंह चौहान तथा जिला भाजपा अध्यक्ष मकु परवाल ने शिरकत की।

मंत्री चौहान ने मांदल बजाई , तथा भगोरिया पर्व का आनंद लिया ग्रामीणों ने मेले में झूले चकरी पान बीड़ा एवं विभिन्न प्रकार की खाद्य-सामग्री का लुत्फ उठाया भगोरिया मेले में पुलिस तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी आदि की व्यवस्था अच्छी रही तथा मेला शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.