ग्राम टैमाची स्थिति नाले की पुलिया से कार गिरी, चार घायल एक की मौत 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

थाना क्षेत्र आम्बुआ के ग्राम टैमाची में स्थित नाले की पुलिया से बीती रात एक कार के नीचे गिर जाने से उसमें सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां से कुछ घायलों को दाहोद लेजाया गया है ‌, गंभीर घायलों में से एक की मौत हो गई।

                आम्बुआ थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने हमारे संवाददाता को बताया कि जोबट से आजाद नगर की और से दिनांक 13 नवंबर की रात लगभग 10 बजे एक कार न. एम.पी.09.ए.जी 8977 जब यह कार टैमाची ग्राम स्थित नाले को पार कर रही थी तभी उसका संतुलन बिगड जाने के कारण कार पुलिया से टकराते हुए दूर एक पेड़ से टकराते हुए नाले में जा गिरी जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को डायल 112 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया जहां से कुछ को दाहोद ले जाया गया है, गंभीर घायलों में से एक बंटी झरबड़े की अस्पताल में मौत होने की खबर है जिसका शव परीक्षण उपरांत परिजनों को शव सौंपा गया जोबट में आज उसका अंतिम संस्कार किया गया है। शेष घायलों में नरसिंह रावत,दीपक रावत , निवासी आम्बुआ, तथा कपिल निवासी कुक्षी, एवं प्रवीण हीरला निवासी सेवड़ का इलाज जारी है। घटना की विस्तृत जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.