गोवंश में लम्पी बीमारी का प्रकोप- वैक्सीनेशन हेतु पशुपालकों को सलाह

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

पशुओं में विशेषकर गोवंशो में वर्तमान समय में जानलेवा बीमारी लम्पी का असर आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिलने लगा है। पशुचिकित्सा विभाग की अपील है कि पशुपालक तत्काल पशु चिकित्सा विभाग में  संपर्क करें ताकि ऐसे बीमार पशुओं का टीकाकरण एवं इलाज किया जा सके।

गोवंश जो कि बाजार में आवारा घूमते हैं यह पालतू होते हुए भी इनके मालिकों ने इन्हें आवारा छोड़ रखा है  जो गाय दूध देती है उन्हें घर पर बांधकर रखा जाता है। शेष को छोड़ दिया जाता है फिर उनकी कोई देखभाल नहीं होती है वह बाजारों में कचरा कूड़ा तथा प्लास्टिक खाने को मजबूर है। कुछ ऐसे ही आवारा जानवर  बीमारियों का शिकार होकर जहां तहां दम तोड़ देते हैं। वर्तमान में ऐसे गोवंशो में जानलेवा लम्पी बीमारी का प्रकोप हो रहा है। यह बीमारी आम्बुआ क्षेत्र में देखने को मिल रही है चूंकि  पशु पालक ध्यान नहीं देते हैं ऐसी स्थिति में उनका समुचित इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सक डॉ सोमला भाबर से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इस बीमारी का टीका आ गया है  हमें जब भी सूचना मिलती है हम जाकर टीकाकरण तथा इलाज कर रहे हैं। पशुपालकों से भी अपील है कि वे अस्पताल लाकर टीकाकरण और इलाज कराएं अथवा हमसे संपर्क करें ताकि हमारी टीम जाकर इलाज कर सके अभी हम लोग ग्रामीण फलियों में टीकाकरण तथा बीमार गोवंशो का इलाज कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.