गोरीशाह बाबा का सालाना उर्स संपन्न, बाबा को चादर, इत्र, गुलाब पेश कर दुआ मांगी

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

समीप ग्राम बोरझाड़ में हथिनी नदी के समीप स्थित गौरीशाह बाबा की मजार पर सालाना उर्स के मौके पर बाबा के चाहने वालों ने मजार पर चादर, फुल, इत्र पेश कर देश जिले और कस्बे में अमन चैन की दुआ मांगी।

       बाबा की दरगाह पर जाने वालों में आज गजब उत्साह नजर आया मस्जिद मोहल्ले से एक जुलुस जिसमें बाबा की शान में कव्वाली नात कलम पढ़ते हुए मुस्लिम समाज के लोग कस्बा आम्बुआ से घूमते हुए बोरझाड़ में बाबा की दरगाह पर पहुंचे जहां पर बाबा को फूलों का सेहरा इत्र चादर पेश की गई तथा देश में प्रदेश में जिले तथा क्षेत्र में अमन चैन की दुआ मांगी गई कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं बच्चे तथा हिंदू मुस्लिम समाज से अनेक बाबा के चाहने वाले अलिराजपुर जोबट आजाद नगर नानपुर आदि स्थानों से सम्मिलित हुए जमात की ओर से आज लंगर का कार्यक्रम भी रखा गया कार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही।

Comments are closed.