गांव चलो अभियान की सफलता के लिए आम्बुआ में हुई बैठक

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  केंद्र शासन तथा प्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने तथा पात्र परिवारों को योजनाओं  को लाभ दिया दिलाने के उद्देश्य से भाजपा का गांव चलो अभियान जो की 11 फरवरी तक संचालित होने हेतु बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

हमारे संवाददाता को भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवान सिंह रावत तथा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकार की जनहितेषी योजनाओं की जानकारी तथा लाभ घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है अभियान को सफल बनाने हेतु आम्बुआ सेक्टर की बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता इंदरसिंह चौहान के नेतृत्व में रखी जाकर कार्यक्रम हेतु विशेष योजना पर विचार किया गया शंकर मंदिर प्रांगण में रखी गई बैठक में 46 सदस्यों की नियुक्ति की गई जो कि गांव गांव जाकर प्रधानमंत्री की गारंटी के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे जिस किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा है उसे लाभ दिलाया जाना है जिससे आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व पार्टी तथा सरकार द्वारा जारी योजनाएं घर-घर पहुंच सके।

Comments are closed.