गरबा पांडालों में महिला सुरक्षा के लिए शक्ति सम्मान अभियान की जानकारी दी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 3 से 12 अक्टूबर तक संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले तथा थाना क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव में आयोजित नवदुर्गा  गरबा पांडालों में पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं को जागृत तथा सचेत रहने की जानकारी दी जा रही है।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों महिलाओं तथा बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे घरेलू हिंसा तथा यौन अपराधों की जिस तरह वृद्धि देखी जा रही है। उसे देखते हुए महिलाओं को जागृत करने हिंसा तथा अपराधों से बचने हेतु महिलाओं की सुरक्षा हेतु एक पहल के तहत गरबा पांडालों तथा शिक्षण संस्थानों आदि में जाकर इसकी जानकारी दी जा रही है पुलिस कप्तान राजेश व्यास के निर्देशन पर पुलिस विभाग के अधिकारी विशेष कर महिला अधिकारी यह जानकारी प्रदान कर रहे हैं  बहना सुरक्षा कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर क्यूआर कोड आदि लिखे हैं जिन पर जरूरत पड़ने पर महिलाएं संपर्क कर मदद मांग सकती है अभी वर्तमान में नवरात्र का होकर गरबा खेल कर घर  जाने या गरबा पांडालों में होने वाली छेड़छाड़ आदि की शिकायत की जा सकती है गरबा पांडालों में निरीक्षक सोनू सिनोले, महिला प्रा. आ. सुधा सोलंकी (353), आरक्षक अंजना निगवाल आदि ने जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.