मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
देश में हो या प्रदेशों में मौसम के अनुसार फसले पैदा की जाती रही है इन्हीं में खरीफ तथा रबी की फसले पैदा की जाती रही बे मौसम फसले नहीं बोई जाती थी और ना ही बे पैदा होती थी मगर देखा जा रहा है कि विगत कुछ वर्षों से बे मौसमी फसलों का चलन बढ़ता जा रहा है तथा वह अन्य मौसम में अपनी वास्तिक मौसम के उत्पादन से भी अधिक उत्पादन दे रही हो तो आश्चर्य तो होगा ही?

Comments are closed.