खबर लगने के बाद पंचायत सचिव ने कार्य संभाला

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ ग्राम पंचायत में विगत एक माह से भी अधिक समय से खाली पड़ा सचिव पद पर स्थांनातरित्त होकर आए सचिव ने अपना कार्य संभाल लिया।  समाचार  लगने के बाद सचिव ने कार्य संभाला।

ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद ग्राम पंचायत में तीन वर्षो से अधिक समय से कार्यरत सचिवों के स्थानांतरण चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किए गए थे। आम्बुआ ग्राम पंचायत के सचिव गिरधर सिंह चौहान का स्थांनातरण कोटबू तथा आम्बुआ में बेहडवा(आजाद नगर) ग्राम पंचायत के सचिव भारत सिंह रावत की नियुक्ति की गई। किन्ही कारणों से वे आम्बुआ पंचायत का कार्यभार नहीं संभाल पा रहे थे। झाबुआ-आलीराजपुर लाइव के द्वारा  जनपद पंचायत आलीराजपुर के सी. ई.ओ. मनीष भवर से चर्चा कर एक समाचार 28/01/22 को प्रकाशित एवं प्रसारित किया गया। जिसका असर यह हुआ कि सचिव ने आज 29/01/22 को ग्राम पंचायत आम्बुआ में कार्य संभाल लिया है। आगामी दिनों में पूर्व सचिव द्वारा इन्हे कार्यभार का स्थांनातरण (रिकार्ड) किया जाना है। आम्बुआ कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने झाबुआ- आलीराजपुर लाइव का आभार माना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.