खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ ग्रामीण क्षेत्र पटेल फलिया में आदिवासी समाज की श्रृद्धा के देवस्थल बाबा भीलवट के सामने की आलीराजपुर दाहोद सड़क किनारे 18 अगस्त को अचानक एक लगभग चार-पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया था जिसका समाचार अलीराजपुर लाइव ने           प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर जबाबदारों का ध्यान आकर्षित किया गया फलस्वरूप आज 19 अगस्त को जबाबदारों ने गड्डे में बोल्डर पत्थर भर दिए हैं जिससे  वाहनों को निकाल ने मे सहूलियत होगी, लेकिन भविष्य में पुनः सड़क ख़राब हो सकती है वहां डामर भी करना जरूरी माना जा रहा है ग्रामीणों ने अलीराजपुर लाइव का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.