खबर का असर : कस्बे के हैंडपंप सुधरने लगे

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ पंचायत क्षेत्र के कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कई हैंडपंप खराब पड़े होने तथा पाइप नहीं मिलने के समाचार के बाद विभाग ने पाइप उपलब्ध कराए। जिसके बाद हैंडपंप दुरुस्ती कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्बुआ जोबट तिराहे पर स्थित हैंडपंप विगत एक वर्षों से भी अधिक समय से बंद पड़ा है इस क्षेत्र में कई दुकानें हैं। जिसमें भोजनालय, टायर सुधारने, मैकेनिक, चाय पान आदि के साथ ही यहां यात्री प्रतीक्षालय होने से यात्रियों को भी पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी। इस समस्या को झाबुआ- अलिराजपुर लाइव ने प्रमुखता के साथ उठाया तो पी.एच.ई विभाग ने हैंडपंपों के लिए आम्बुआ पंचायत के सरपंच रमेश रावत को पाइप उपलब्ध कराएं तो हैंडपंप मेकेनिक ने बंद पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त करना प्रारंभ किया जितने पाइप मिले हैं उससे जितने हैंडपंप ठीक हो सकेंगे किए जा रहे हैं। शेष के लिए और पाइप की जरूरत पड़ सकती है। जोबट तिराहे के दुकानदार शकील कुरेशी, वसीम बलोच, शाहबुद्दीन, मजीद खान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए जनहित में समाचार प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने पर झाबुआ- आलीराजपुर लाइव का आभार माना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.