खबर का असर : एटीएम में पसरी गंदगी साफ की गई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ क़स्बे में संचालित एक मात्र ए टी एम जिसमें लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण भयंकर गंदगी बिखरी हुई थी जिसका समाचार झाबुआ आलीराजपुर लाइव में प्रकाशित होने के बाद  वहां पर सफाई कर दी गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार क़स्बे में एस बी आई बैंक का एक एटीएम  प्रमुख सड़क किनारे वर्षों से संचालित है जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा समय-समय पर रकम भरी जाती है इस कार्य के समय नोटों की गड्डी में लगे रेपरों को निकाल कर बाहर फेंकने की बजाय ए टी एम कमरे में ही फैंक दिया जा ता है,रही सही कसर ग्राहकों द्वारा पर्ची फैंक कर करदी जाती है ,ए टी एम में गार्ड आदि नहीं होने से सफाई व्यवस्था नहीं है जिस कारण वहां अक्सर गंदगी बनी रहती है, दिनांक 16 मार्च को प्रकाशित किया जाने के बाद वहां पर सफाई कर दी गई है ग्राहकों ने झाबुआ आलीराजपुर लाइव का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.