क्षेत्र में हो रही मूसलधार बारिश के कारण जन्माष्टमी महोत्सव फीका पड़ा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

यशोदानंदन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव क्षेत्र में धूम -धाम से मनाए जाने की परंपरा रही है मगर इस बार बारिश के कारण आयोजनों में व्यावधान पड़ा जिस कारण माखन मटकी कार्यक्रम एक औपचारिकता बन कर रह गया, मंदिर में आकर्षक श्रृंगार किया जाकर  महाआरती की गई।

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भादृपक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि के समय मनाया जाता है, आम्बुआ स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का आकर्षक श्रृंगार किया गया, प्रभु को नवीन वस्त्र धारण कराया जा कर माखन मिश्री तथा छप्पन भोग अर्पित किए गए, रात्रि 12 बजे  जन्मोत्सव मनाया गया तथा पुजारी श्री शंकरलाल पारिख द्वारा महाआरती की गई, उपस्थित भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति दी तथा महिला मंडल द्वारा सुंदर बधाई गीत गाए गए इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। इधर बस स्टैंड पर युवाओं द्वारा माखन मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया तथा बारिश के बीच औपचारिकता का निर्वहन करते हुए मटकी फोड़ कार्य क्रम संपन्न हुआ। भारी बारिश के कारण संपूर्ण कार्यक्रम एक औपचारिकता बन कर रह गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.