एक समय था जब स्कूल जाने वाले बच्चों को पैदल जाना पड़ता था, अब साइकल ही नहीं स्कूटी भी मिल रही है : मंत्री नागर सिंह चौहान
मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
पहले ग्रामीण क्षेत्र हो या कस्बाई क्षेत्र सभी स्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को पैदल चल कर स्कूल आना जाना पड़ता था लेकिन अब शासन की योजना के तहत छात्राओं तथा छात्रों को निशुल्क साइकिल तथा गणवेश एवं पुस्तकें दी जा रही है ताकि पालकों पर भार कम रहे और बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपना भविष्य संवार सकें।
उक्त उद्गार आलीराजपुर विधायक एवं प्रदेश सरकार के केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने आज आम्बुआ में पी एम श्री उ मा वि में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह में व्यक्त किये, चौहान ने आगे कहा कि केंद्र तथा मध्यप्रदेश में बैठी भा.जा.पा की सरकार विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है , आम्बुआ में पी एम श्री उ मा वि की सौगात दी गई है साथ ही भवन भी दिया गया है जिससे क्षेत्र का शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बच्चों के समुचित विकास हेतु पुस्तकें गणवेश तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को पैदल ना चलना पड़े इस हेतु निशुल्क साइकिल दी जा रही है, जो विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते हैं उन्हें लैपटॉप तथा स्कूटी प्रदान की जा रही है, प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान तथा अन्य अनेक योजनाओं के साथ ही स्वस्थ नारी शसक्तपरिवार अभियान की विस्तृत जानकारी श्री चौहान द्वारा बच्चों को दी गई वहीं अनावश्यक रूप से मोबाइल के स्तेमाल से बचने की सलाह भी दी गई।
