मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आज के युवा कल का भविष्य हैं, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए विधार्थी जीवन में ही यह तय करना होगा कि उन्हें क्या बनना है,उसके लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसके प्रति संकल्पित हों, तभी आप सफल हो सकेंगे।
उक्त विचार पी.एम श्री उ मा वि आम्बुआ में आयोजित केरियर मार्ग दर्शन कार्यक्रम में सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री भारत सिंह रावत (पटेल) ने व्यक्त किए, आगे उन्होंने उपस्थित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शासन की ओर से भविष्य में केरियर मार्ग दर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आगे बताया कि आपको जिस क्षेत्र में जाना है उसी के अनुसार विषयों का चयन करें और अपने भविष्य का निर्माण करें। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ श्री आयुष पाटीदार ने बताया कि युवा अपनी पढ़ाई के समय ही यह विचार कर लें कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना उसी के अनुसार अपना अध्ययन करें प्रतिस्पर्धा के इस युग में लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें परेशानी आने पर वरिष्ठ जनों से मार्ग दर्शन लेने में झिझक महसूस न करें,।
