मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आज देश प्रदेश तथा जिला एवं ग्रामीण स्तर पर देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस थाना आम्बुआ में भी शासन प्रशासन के निर्देशानुसार मैराथन दौड़ एवं वृक्षारोपण किया जा कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

हमारे संवाददाता को आम्बुआ पुलिस थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी देवीसिंह नायक ने बताया कि शासन प्रशासन के निर्देशानुसार आज थाना प्रांगण से एक विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन स्कूली बच्चों के सहयोग से किया गया, तदोपरांत थाना प्रांगण में पौधारोपण किया गया इसी के साथ साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों सहित सभी को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार कहा जाता है, ऐसे महान् स्वतंत्रता सेनानी जोकि भारत की एकता अखंडता के प्रतीक कहे जाते हैं की 150 वीं जयंती पर उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ ए.एस.आई विजय वर्मा द्वारा दिलाई गई शपथ उपरांत सभी को यातायात के नियमों के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हैलमैट पहनने,नशा नहीं करने, तथा आधुनिक समय में हो रहे सायबर अपराधियों से बचाव के तरीके एवं कभी भूलकर उसका शिकार हो जाने की स्थिति पर कैसे मदद प्राप्त की जाए इसकी विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अमान पठान, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, हुसैन बोहरा, वैभव जाधव, छात्रावास अधीक्षक कुशलसिंह चौहान तथा पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

 
						 
			