उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ से सऊदी अरब के मक्का मदीना मैं उमरा करने के लिए 12 लोगो का दल रवाना हुआ। उमरा मुबारक पर जाने वाले लोगों पर क्षेत्र में खुशी का माहौल था वही सभी जायरिनो के जाने से पहले अपने करीबी रिश्तेदार एवं परिवार व गांव के लोगों से मुलाकात करने के बाद रवाना हुए। 

इस मौके पर किसी के चेहरे पर खुशी की तो किसी की आंखों में आंसू थे।सभी जायरीनों को मुंबई के लिए आम्बुआ से  दाहोद  रेल यात्रा के लिए हुजैफा भाई ,मुर्तुजा भाई, अलिअसगर भाई,मुस्तफा भाई, यूसुफ भाई, हुजैफा भाई लजीज,शकीना बेन तस्नीम बेन शकीना बेन,जहरा बेन, जमीला बेन,शकीना बेन मोटरवाला इन सभी को बोहरा समाज व मुस्लिम समाज  के लोगों ने उन्हें विदा किया इस उमरा यात्रियों को विदा करते समय दोस्तों रिश्तेदारों अन करीबियों सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुखद यात्रा की मुबारकबाद दी।यह  यात्रा अपने ईमान को ताजा करने और गुनाहों की माफी मांगने का अवसर प्रदान करती है इस यात्रा के दौरान बोहरा वह मुस्लिम समाजजनो द्वारा काबा शरीफ के चारों ओर तवाफ करते हैं और कुरान मस्जिद पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं यह यात्रा  20 दिनों की होगी जिसमें जरीन 8 दिन मक्का और 8 दिन मदीना 4 दिन मिश्र में रहकर अल्लाह की इबादत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.