उद्घाटन के इंतजार में नवीन चिकित्सालय भवन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रदेश शासन की सबको समुचित स्वास्थ्य सुविधा दिलाने हेतु स्वास्थ केंद्रों को नया रूप दिया जा रहा है कहीं पुराने भवनों को ठीक किया जा रहा है तो कहीं नवीन भवन निर्मित किए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसी कड़ी में अलीराजपुर जिले के आम्बुआ कस्बे में भी एक नया भवन तो बन गया उसकी रंगाई पुताई भी कर दी गई मगर अंदर अभी कुछ निर्माण कार्य किया जा रहा है भवन को संपूर्ण बताया जाकर उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है जवाबदार ठेकेदार तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यहां उपस्थित नहीं होने से जनता नहीं समझ पा रही है कि उन्हें बेहतरीन स्वास्थ लाभ कब मिलेगा ? कब भवन  का उद्घाटन होगा।

जैसा की विदित है कि आम्बुआ में विगत वर्ष कर्मचारियों के निवास हेतु बने कमरों को तोड़कर 1.31 करोड़ की लागत से नवीन अस्पताल का निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कराया गया लगभग 14 कमरों का यह भवन पुराने भवन से बड़ा है जिसमें चिकित्सकों के कक्ष, मरीजों के लिए कमरे, लेब, मरीजों व उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था तथा अन्य कई सुविधाएं मिलने की उम्मीद की जा रही है आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के लगभग 2 दर्जन से अधिक ग्रामों के मरीज आम्बुआ स्वास्थ केंद्र पर निर्भर है अलीराजपुर ब्लॉक, कट्ठीवाड़ा, आजाद नगर तथा उदयगढ़ एवं जोबट ब्लॉक के कई ग्रामीणों का इलाज यहां पर होता है प्रतिदिन कई माताओं को मातृत्व सुख यानी कि प्रसव कराए जाते हैं तो अन्य मरीजों की संख्या भी सैकड़ों के पार पहुंच जाती है जिन का इलाज यहां किया जाता है मगर भर्ती हेतु महिला पुरुष हेतु एक ही वार्ड है जबकि प्रसूति कक्ष अलग बना हुआ है नए भवन में सभी कक्षा अलग-अलग बने हुए हैं जिनमें चिकित्सक बैठकर इलाज करेंगे परंतु यहां अभी जो भी  चिकित्सक से वे बाहर से आना-जाना कर रहे हैं इस कारण शाम 4 बजे से अगले दिन 11 बजे तक मरीज भगवान भरोसे या झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे रहने को मजबूर है ग्रामीणों की मांग है नवीन शीघ्र संचालित किया जाए तथा भवन में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा कर चिकित्सक स्थाई रूप से रहे ऐसी व्यवस्था हो। पता चला है कि ठेकेदार भवन पूर्ण बता रहा है जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ठेकेदार ने पूर्णतः की न तो सूचना दी है और ना ही भवन विभाग को हस्तांतरित किया है ठेकेदारों एवं अधिकारियों की खींचतान में मरीज बेवजह पीस रहे हैं।

इनका कहना है

भवन का कार्य अभी कुछ बाकी है मैंने भवन निर्माणकर्ता को इसकी लिखित जानकारी दी है अभी विभाग को भवन हस्तांतरित (हैंडोवर) नहीं किया गया है इस कारण उद्घाटन भी नहीं हो रहा है।

डॉ. प्रकाश ढोके, सी.एम.एच.ओ अलीराजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.