ईमानदारी अभी जिंदा है, व्यापारी ने 10 हजार सहित अन्य सामग्री मालिक को लौटाई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

दुनिया में लाख बेईमान हो जाए मगर इमानदारो की भी अभी कोई कमी नहीं है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आम्बुआ बस स्टैंड क्षेत्र के एक बोहरा व्यवसाई को झौला मिला। जिसमें विभिन्न कागजात के साथ ही नगदी भी थी, उसके मालिक का पता लगाकर उसे लौटाने का समाचार मिला है।

हमारे प्रतिनिधि को आम्बुआ बस स्टैंड क्षेत्र के अनाज व्यवसाई तथा कांग्रेस के कस्बा अध्यक्ष हासीम अली बोहरा ने बताया कि वह सुबह उठकर हमेशा की तरह घर के बाहर पड़ा कचरा आदि एकत्रित कर जलाने जा रहे थे कि उसी में एक प्लास्टिक की थैली जो कि वजनदार लग रही थी को जलाने वाले कचरे से निकाल कर देखा तथा खोला तो उसमें पैन कार्ड, एटीएम, वोटर आईडी, आधार कार्ड सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी वाली सामग्री के साथ नगदी भी रखी मिली। कागजों में मोबाइल नंबर मिलने के कारण संबंधित से संपर्क किया तथा उसे बुलाया जिसे लेकर आम्बुआ सरपंच रमेश रावत को साथ लेकर थाना आम्बुआ गए। जहां पर थैली की तलाशी पर पता चला कि अन्य सामग्री के साथ 10 हजार नगद मिले जिसे मुकेश पिता धनसिंह डावरिया फलिया बड़ा इटारा को वापस लौटा दिया। पैसे तथा अन्य सामान प्राप्त कर मुकेश के चेहरे पर हर्ष छा गया उसने व्यवसाई की इमानदारी की प्रशंसा करते हुए आभार माना और कहा कि ईमानदारी अभी जिंदा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.