ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण के मामले में ईंट भट्टों वालों को तहसील कार्यालय से नोटिस दिया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बा क्षेत्र में ईंट निर्माताओं द्वारा बगैर किसी प्रशासकीय स्वीकृति के भट्टे लगा कर जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को प्रशासन द्वारा नोटिस देने की जानकारी प्राप्त हुई है, देखते हैं कि इस बार आगे क्या कार्यवाही होती है, पिछले वर्षों में शिरकतों पर जांच तो होती रही मगर नतीजा कुछ भी नहीं निकला।

आम्बुआ कस्बा में आबादी क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्टों से परेशान नागरिकों द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन पत्र पर विगत दिनों तेहसीलदार मैडम द्वारा मौका मुआयना किया गया था जांच के बाद , न्यायालय नायब तहसीलदार ने पत्र क्रमांक 771/रीडर/2/2025, दिनांक 26/12/2025 को संबंधित ईंट भट्टे संचालकों को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि आपने कृषिभूमि सर्वे न.1842/2/1/रकबा 1:3000 हेक्टेयर, सर्वे न.1843/2/1/रकबा 1:5900 हेक्टेयर पर तथा आवासीय परिवर्तित भूमि सर्वे कृमांक 0:9400 हेक्टेयर भूमि पर ईंट भट्टे निर्माण बगैर किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति तथा मिट्टी , मिट्टी उत्खनन तथा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से ईंट भट्टा लगाने की अनुमति संबंधित दस्तावेज जांच के दौरान नहीं बताने तथा ईंट भट्टों से फ़ैल रहा धुआं के कारण प्रदूषण फैलने से कस्बा वासियों को स्वांस लेने में परेशानी उत्पन्न हो रही है,इस संबंध में 29/12/2025 को जवाब प्रस्तुत करें। इस नोटिस के बाद कस्बा आम्बुआ निवासियों को कार्यवाही की उम्मीद जागी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.