इस दिन निकाली जाएगी विशाल चुनरी यात्रा, सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग होंगे शामिल 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

शारदीय नवरात्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली चुनरी यात्रा इस वर्ष भी धूम धाम से आज संपन्न होने जा रही है जिसमें विभिन्न सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संगठनों के शामिल होने की संभावना है।

आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि शारदीय नवरात्र में टेकरी वाली अंबे माता को प्रति वर्ष चुनरी अर्पित की जाती है। इसी कड़ी में कल 27 सितंबर को दोपहर के समय शंकर मंदिर प्रांगण से विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा क़स्बे में भ्रमण करती हुई अंबे माता मंदिर पहुंचेगी जहां पर माता जी को 111 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। यात्रा में क्षेत्रीय सांसद अनीता नागरसिंह चौहान, कैबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, विधायक सेना महेश पटेल तथा अन्य अनेक सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ ही जिला भाजपा द्वारा आराधना यात्रा जो कि आदिवासी सांस्कृतिक स्थल भीलवट बाबा प्रांगण से निकल कर इस चुनरी यात्रा में शामिल होगी। आयोजन समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को सामिल होने की अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.