आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाएं चरम पर मरीज भगवान भरोसे- श्री जुवानसिंह रावत भा.ज.पा मंडल अध्यक्ष

0

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घोर अव्यवस्थाएं व्याप्त है यहां पर चिकित्सक नहीं मिलते हैं 4 बजे बाद मरीज भगवान भरोसे हो जाते हैं आकस्मिक चिकित्सा नहीं मिल पाती है मरीजों तथा घायलों को रेफर कर दिया जाता है अव्यवस्थाएं चरम पर है।

उक्त आरोप पूर्व सरपंच तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जुवान सिंह रावत ने उस समय लगाए जब उन्हें उक्त आशय की शिकायत मिलने पर वे आम्बुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि यहां स्थाई रूप से कोई चिकित्सक नहीं रहते हैं कर्मचारी बाहरी शहरों क्षेत्रों से आना-जाना करते हैं यहां शाम तथा रात के समय मात्र एक नर्स तथा वार्ड बॉय के भरोसे मरीजों एवं प्रसूता महिलाओं को छोड़ दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रसूता महिलाओं को भोजन, दूध, बिस्किट आदि की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि इनका बजट शासन देता है श्री रावत ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी इसलिए वह निरीक्षण करने आए तो शिकायत सही पाई गई। बी.एम.ओ यहां जब से पदस्थ हुए तभी से जिला मुख्यालय पर स्वयं भी रह रहे हैं और यहां का बी.एम.ओ कार्यालय भी हटा कर जिला मुख्यालय पर कर दिया है। उन्होंने जिला चिकित्साधिकारी से चर्चा करना चाही तो पता चला कि वह बैठक में है तथा बाद में बात करेंगे। मंडल अध्यक्ष श्री जुवानसिंह ने बताया कि वे अति शीघ्र इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को करने जा रहे। स्मरण रहे कि आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक मेडिकल अधिकारी का दर्जा प्राप्त होकर इसके अंतर्गत कई उपस्वास्थ्य केंद्र तथा अलीराजपुर, जोबट, उदयगढ़, कट्ठीवाड़ा एवं आजाद नगर ब्लॉक के अनेक ग्रामों को स्वास्थ्य सुविधा यहां से मिलती रही है आज भी अनेकों ग्रामीण अपना इलाज कराने आते हैं। विगत वर्षों में इस स्वास्थ्य केंद्र की अनेकों बार समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु समाचार पत्रों में समाचार सुर्खियों में रहे मगर जवाबदारों के कान पर जूं नहीं रेंगी और लोग परेशानी उठाने को मजबूर हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.