आम्बुआ में हुआ ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्जवलित अखण्ड दीपक और परम वंदनीय माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी व प्रचार प्रसार हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार कि ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत पूजन ग्राम के प्रमुख लोगों द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025 बुधवार को प्रातः 10:30 बजे किया गया। पश्चात यह ज्योति कलश रथयात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होकर राममंदिर पहुंची।

रथयात्रा का संचालन वरिष्ठ परिजन श्री बद्रीलाल राठौड़ ने किया। राममंदिर पर गायत्री यज्ञ सम्पन्न किया जिसमें गांव वालों ने यज्ञ में भाग लेकर गांव कि सुख- शांति व समृद्धि के लिए आहुतियां समर्पित कि। गायत्री यज्ञ का संचालन महिला मण्डल कि ज्योति राठौड़ और दीप्ति राठौड़ ने किया यज्ञ के पश्चात यात्रा के उद्देश्य के बारे में जिला समन्वयक संतोष वर्मा ने बतलाया कि शांतिकुंज हरिद्वार में अखण्ड दीपक प्राकट्य शताब्दी वर्ष एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के शताब्दी वर्ष 2026 का संदेश देने के लिए ज्योति कलश रथ यात्रा देश के गांव गांव में निकली जा रही है।

इस यात्रा में गायत्री मंत्र कि महत्ता के बारे में बतलाया गया और व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण के लिए हर व्यक्ति को साधना से जुड़ने के लिए बतलाया क्षय गया। इस यात्रा में गायत्री शक्तिपीठ अलीराजपुर के समस्त भाई, महिला मण्डल कि बहने एवं ग्राम आम्बुआ क़स्बे के गायत्री परिवार के सदस्यों तथा समस्त हिन्दू धर्मावलंबियों एवं महिला मंडल के सदस्यों आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ हवन आदि कार्यक्रम उपरांत रथ को पुनः आलीराजपुर की ओर प्रस्थान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.