आम्बुआ में “हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए” अभियान शुरू हुआ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा विगत दिनों से जिले सहित संपूर्ण थानों पर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया “हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए”अभियान का असर जिले के अलावा थाना क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है। आम्बुआ में भी यह अभियान जोर पकड़ता नजर आ रहा है।

       अधिकांश सड़क दुघर्टनाओं में विशेष कर दोपहिया वाहन से जितनी मौतें होती है उनमें वाहन चालक तथा पीछे बैठने वालों के सिर पर हेलमेट नहीं होना भी एक कारण होता है,इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह द्वारा विगत दिनों से एक अभियान “हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए”प्रारंभ किया गया है, जिसके लिए हेलमेट बैंक की स्थापना की गई है सक्षम लोग हेलमेट खरीद कर यहां जमा करा सकते हैं जिन्हें जरूरत मंदों को निशुल्क वितरण किया जा रहा है तथा जो खरीद सकते हैं उन्हें खरीदने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, इसी कड़ी में आम्बुआ पुलिस थाने पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है जो दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगा कर आ जा रहे हैं उनका फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है तथा जो चालक वगैर हेलमेट दिखते हैं उन्हें समझाइश दी जा रही कि वे अपनी अमूल्य जिंदगी को बचाए रखने के लिए हेलमेट जरूर लगाएं , आम्बुआ में इस अभियान को सफल बनाने में ए एस आई देवीसिंह नायक, तथा गिरधारी सिंह जमरा , मनोज तरवाल , राकेश मौर्य आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है, आगामी दिनों में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.