प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क़स्बे में विभिन्न स्थानों पर सुख समृद्धि की कामना के साथ दशा माता की स्थापना किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
मिली जानकारी अनुसार श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन प्रतिवर्ष दशा माता की मूर्तियों की स्थापना दस दिनों के लिए की जाती है।इस वर्ष भी आज24 जुलाई को माता जी की मूर्तियों को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया उसके पूर्व मूर्तियों को नगर भ्रमण कराया गया ढोल ढमाके तथा डी जे की धुन पर नाचते गरबा नृत्य के साथ मूर्तियों को अलग-अलग चार स्थानों पर विराजमान किया गया जहां पर दस दिनों तक घर परिवार में सुख समृद्धि की मंगल कामना के साथ पूजा अर्चना तथा रात्रि में भजन कीर्तन कर मां की आराधना की जाना है तथा दशवे दिन पूर्ण श्रद्धा के साथ माता जी को विदाई दी जाएगी।