मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
क्षेत्र में बारिश की प्रतीक्षा की जा रही थी कि बीती रात अचानक तेज बारिश ने क्षेत्र को तर-बतर कर दिया नदी नाले उफान पर रहे। खेत तालाब जैसे नजर आ रहे हैं कृषक विगत दिनों से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे तथा पिछले दिनों जो रिमझिम बारिश हुई थी उसके बाद सारी तैयारियां जैसे खाद बीज दवाइंया आदि की कर के बैठे थे अच्छी बारिश होने से उन में हर्ष की लहर है तथा अब खेती के कार्य में जुट जा रहें हैं आगामी दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है कृषक लगाए हुए हैं।
