आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत कई दिनों से थमी वर्षा आज अचानक ही धूम धड़ाके के साथ ऐसी गिरी कि जीवन अस्त-व्यस्त हो गया इस बारिश से मुरझा रही फसलों को फायदा होगा।

 क्षेत्र में विगत दो सप्ताह से बारिश थमी होने के कारण खेतों में खड़ी फसलों से किसानों के चेहरे भी मुरझाने लगे थे, एक तो पहले अधिक बारिश के कारण खेतों में समय पर बुआई नहीं हो सकी जैसे तैसे करके खेतों में बीज बोया तो वर्षा थम जाने के कारण सूखने की कगार पर पहुंच गई कुछ किसान कुओं आदि से सिंचाई कर फसलें बचाने के प्रयास में जुटे हुए थे कि कृष्ण जन्माष्टमी से हल्की बारिश से कुछ आसा बंधी मगर आज 17 अगस्त को दोपहर के अचानक तेज हवा बिजली की कड़क तथा बादलों की गड़गड़ाहट के तेज बारिश ने क्षेत्र को तर-बतर कर दिया इस वर्षा से फसलों को फायदा होगा बारिश के कारण किसानों में हर्ष व्याप्त है,जान कारों के मुताबिक अभी बारिश का क्रम जारी रहने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.