आम्बुआ में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क़स्बे में बहुप्रतीक्षित अतिक्रमण हटाओ अभियान जो कि हर बार चलने के पूर्व ही बंद हो जाता रहा था इस बार आज 5 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती दिखाई तथा हटाने की कार्यवाही शुरू की है जिसका कुछ स्थानों पर विरोध भी किया गया, मगर उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया,शाम हो जाने के कारण आगामी दिनों में पुनः अभियान चलाया जाएगा।

मिली जानकारी अनुसार आम्बुआ क़स्बे में अस्थाई तथा स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पंचायत द्वारा विगत वर्षों से नोटिस जारी किए जा रहे थे मगर उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया , पिछले साल जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था मगर विरोध के कारण मुहिम को रोक दिया गया, कार्य वाही ठंडे बस्ते में डाल दी गई, पुनः मांग उठने पर पंचायत द्वारा नोटिस जारी किए गए उसके बाद भी कोई असर दिखाई नहीं दिया तब कहीं जाकर 5 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपीस पाण्डेय के निर्देशानुसार कार्य वाही शुरू की गई है हालांकि इसका कुछ स्थानों पर विरोध भी किया गया मगर जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की उपस्थिति में बस स्टैंड क्षेत्र से लेकर वार्ड क्रमांक 6 एवं 7  में यह कार्यवाही जारी रही कुछ ने स्वेच्छा से तो कुछ स्थानों पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया,शाम हो जाने के कारण शेष कार्य 7 जनवरी को किया जाएगा। प्रशासनिक अमले में तेहसीलदार श्रीमती मंजुला डावर, क्षेत्रीय पटवारी, सरपंच सचिव पुलिस बल , चौकीदार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.