आम्बुआ में प्रथम नेत्रदान हुआ, किसी को जीवन में मिलेगी नेत्र ज्योति

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

जीते जी रक्तदान मरने पर नेत्रदान की अवधारणा को मूर्त रूप देने हेतु कस्बे के राठौड़ परिवार ने अपने प्रिय जन स्व श्री फूलचंद रामलाल राठौड़ के नेत्रदान कर किया, परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ जोबट को सूचित किया गया जहां से नेत्र संग्रह टीम ने आम्बुआ आ कर स्व श्री फूलचंद जी राठौड़ के नेत्रों से कार्निया संग्रह कर नेत्र संग्रहालय इंदौर भेजा, आगामी दिनों में किसी जरूरतमंद को यह कार्निया प्रत्यारोपित किया जा कर जीवन में छाऐ अंधकार को मिटाकर जीवन को प्रकाशित किया जाएगा, जिन्हें रोशनी मिलेगी वह जब तक जीवित रहेगा तब तक स्व श्री फूलचंद राठौड़ भी अमर रहेंगे,वह परिवार अप्रत्क्ष रूप से ही सही इन का आभारी रहेगा। स्मरण रहे कि आम्बुआ में शायद यह पहला नेत्रदान हुआ है,नेत्र संकलन केंद्र जोबट द्वारा दानकर्ता परिवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना एवं स्वर्गीय आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.