आम्बुआ में ग्राम सरकार का चुनाव आज

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 इन दिनों क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत राज के चुनाव का दौर चल रहा है दूसरे दौर के चुनाव में अलीराजपुर विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं इसी कड़ी में आम्बुआ में भी आज 1 जुलाई को ग्राम सरकार के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं जिसमें पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जनता  किसके “सर” पर जीत का ताज रखती है यह देर रात तक पता चलेगा।

विगत वर्षों  से पंचायतों के चुनाव कोरोना तथा अन्य कारणों से रुके पड़े थे। विगत महीने पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव संपन्न हो रहे हैं पिछले हफ्ते प्रथम चरण संपन्न होने के बाद 1 जुलाई को द्वितीय चरण का चुनाव आज संपन्न होने जा रहे हैं। आम्बुआ ग्राम पंचायत में पंच पदों पर कई निर्विरोध जीत गए तो शेष बचे  मैदान में डटे हैं इन्हीं के साथ ही सरपंच पद पर भी चुनाव हो रहे हैं आम्बुआ में इस बार पांच प्रत्याशी मैदान में डटे हैं जिनमें से एक पूर्व सरपंच, एक पूर्व सरपंच पति, एक सेवानिवृत्त प्रधानपाठक (शिक्षक) एक सहकारी संस्था का पूर्व कर्मचारी, एक भील सेना का प्रदेश अध्यक्ष शामिल है पांचों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं मगर पंचायत क्षेत्र के मतदाता के मन में क्या है वह किसे जीत का ताज पहनाएंगे यह आज देर रात तक पता चल सकेगा। सरपंच, पंच के अतिरिक्त जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हो रहे हैं प्रति मतदाता चार तरह के मतपत्रों पर मतदान करेंगे हालांकि जिन वार्डों में निर्विरोध चुने गए हैं वहां के मतदाताओं को सरपंच, जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत सदस्य को मतदान करना है आम्बुआ में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या चार से बढ़ाकर छः कर दी गई है जिस कारण मतदान केंद्रों पर भीड़ कम रहेगी तथा मतदान कम समय में सुगमता पूर्वक हो सकेगा प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाकर पैनी नजर रखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.