आम्बुआ मंडल में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन 4 जनवरी को

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क्षेत्र में विगत दिनों से मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन की तैयारियां की जा रही थी , आयोजन समिति के कार्यकर्ता लगभग एक महीने से इसकी तैयारी में जुटे थे,तब जा कर कल यह आयोजन पूर्ण होने जा रहा है।

हमारे संवाददाता को हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक अजय बघेल (गुड्डू) ने बताया कि वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आम्बुआ मंडल जिसमें आम्बुआ, बोरझाड,सेवड़,मोटाउमर,अडवाडा झौरा,चिचलाना पनवानी सेमलाया तथा अगौनी ,ग्रामों से हजारों की संख्या में हिंदू समाज सपरिवार आयोजन में शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए विगत दिनों से आयोजन समिति के कार्यकर्ता घर घर जाकर निमंत्रण पत्रों के साथ साथ अभिमंत्रित रुद्राक्ष एवं केशरिया झंडों का वितरण कर आयोजन में शामिल होने हेतु निवेदन कर चुके हैं ,।आज के आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों विभिन्न समाज प्रमुखों का सम्मान भी किया जाना है तथा उपस्थित साधू‌ संतों का आशीर्वाद प्राप्त होगा, कल 4जनवरी 2006 को यह आयोजन पुराने पत्थर कारखाना मैदान पर हो रहा है, कार्यक्रम उपरांत सहभोज की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा जन सहयोग से किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.