आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में स्थित पत्थर खदानों में भरा पानी…कहीं हादसा न हो जाए

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

संपूर्ण अलीराजपुर जिले तथा आम्बुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत वर्षों से अनेक पत्थर खदानें ग्रामीण क्षेत्रों में चालू है या कई स्थानों पर खनिज नहीं निकलने या निकालने में अधिक खर्च आने अथवा खदान मालिकों ने किन्हीं अन्य कारण से खदानें बंद कर देने से गहरी हो चुकी खदानों में प्रतिवर्ष वर्षा काल में अथाह जल भर जाता है इस वर्ष वर्षा के अंतिम काल में अधिक वर्षा होने से ऐसी कई खदानें पानी से लबरेज है जिनमें छोटे-छोटे बच्चे नहाते देखे जा सकते हैं ऐसे में पेटलावद जैसी कोई घटना घटित न हो जाए जहां खदान के गड्ढे में नहाने गई बालिका के डूबने से उसकी मृत्यु हो गई प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत महसूस की जा रही है।

            हमारे संवाददाता के अनुसार संपूर्ण अलीराजपुर जिले में कई स्थानों पर विगत वर्षों में अनेक खनिज पट्टे जिनमें गौंड खनिज यानी की पत्थर खदानों के पट्टे सामान्य या ग्रामीणों के नाम से खनिज विभाग देता है मगर सीमांकन आदि कार्य राजस्व विभाग करता है खदान के पट्टे देने की अनेक शर्तें नियम है जिनका परिपालन खनिज विभाग को संबंधित पट्टाधारियों से कराना होता है मगर देखा गया की खदानें आवंटित कर देने के बाद खनिज विभाग सहित और कोई विभाग भी इधर पलट कर नहीं देखता है खदानों से माल कितना निकालना है कितने हेक्टर में निकालना यह सब उल्लेख पट्टों में रहने के बावजूद खदान पट्टाधारी मनमाने तरीके से खनन करते रहते हैं जब कभी माल समाप्त हो गया या माल निकालने में लागत अधिक आने लगे, परिवहन आदि महंगा पढ़ने लगता है तब खदानों से माल निकालना तो बंद कर दिया जाता है मगर बंद खदानों हेतु जो नियम शर्ते जैसे माल निकासी के बाद गढ़ों को धूल मिट्टी तथा खदानों से निकले अवशेषों से पुनः भरना, खदानों के आसपास तार फैंसिंग, वॉल बाउंड्री, कांटे लगाना आदि कार्य नहीं किया जाता है जिस कारण इन खदानों के गहने गढ़ों में कोई भी जानवर अथवा मानव गिर सकता है विगत वर्षों में पनवानी की एक खदान में बैल गिरकर मर गया था।

बेतहासा खुदाई कर सैकड़ो फीट गहरी हो चुकी पत्थर खदानों में वर्षा मौसम में अथाह पानी भर जाता है जो कि इस वर्ष भी भरा हुआ है आम्बुआ थाना क्षेत्र के आम्बुआ भीलवट से आगे, भोरदू, आगौनी, हरदासपुर, पनवानी, कुण्ड, वड़ी, खरखड़ी आदि अनेक ऐसे स्थान है जहां नवीन तथा वर्षों पुरानी खदानें हैं जो की पूरी तरह असुरक्षित पड़ी है कई फीट गहराई तक पानी भरा है जिनमें ग्रामीण बच्चे तथा जानवर चराने जाने वाले चरवाहों के साथ ही स्कूल आदि के बच्चे नहाने जाते हैं और स्विमिंग पूल की तरह जंप मार कर अथाह गहरे पानी में नहाते हैं जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है प्रत्यक्ष उदाहरण पेटलावद (जिला झाबुआ) की है जहां अभी कुछ दिन पूर्व एक 10 वर्षीय बालिका ऐसी ही खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाते समय डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई घटना को ध्यान में रखते हुए अलीराजपुर जिले में ऐसी जितनी भी खदानें हैं उन सभी का सर्वे कराकर उन पर तत्काल कार्यवाही की जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।

खदान आवंटन के समय ही सारी शर्तें बता दी जाती है शर्तें नहीं मानने वालों के पट्टे निरस्त कर दिए जाते हैं चालू तथा बंद खदानों पर सुरक्षा व्यवस्था खदान मालिक को करना होती है।

सतीश नागले, जिला खनिज अधिकारी अलीराजपुर 

खदानों के पट्टे खनिज विभाग देता है राजस्व विभाग सीमांकन करता है खदानों के बहुत नियम शर्ते है जिन्हें मानना चाहिए।

जितेंद्र डुडवे ह.प आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.