आम्बुआ ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ पंचायत में बहुप्रतीक्षित ग्राम सभा का आयोजन आज वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद भाई अब्बास भाई बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिसमें सरकारी एजेंडे के साथ-साथ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं मांगों पर चर्चा की गई।

ग्राम पंचायत आम्बुआ के सचिव बद्रीलाल भाबर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत में 20 अगस्त को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सर्वसम्मति से मोहम्मद भाई बोहरा का चयन किया जाकर उनकी अध्यक्षता तथा सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयडिया की उपस्थिति में संपन्न की गई। शासन की ओर से प्राप्त 22 बिंदुओं के साथ-साथ ग्रामसभा सदस्यों से प्राप्त मांगे तथा समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाकर कई प्रस्ताव रखे गए। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित नहीं होने पर सभी ने एक स्वर में इन्हें कारण बताओ नोटिस देने की बात कही। कुछ आंगनवाड़ियों में शासन की मंशानुसार मीनू के हिसाब से भोजन आदि नहीं देने की शिकायतें भी ग्राम सभा में की गई। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य की धीमी गति तथा उसकी गुणवत्ता की शिकायतें नागरिकों ने की। गर्मी के मौसम में जल स्रोतों जैसे कुएं बावड़ी की साफ-सफाई स्टापडेमों की मरम्मत, गहरीकरण, तालाबों के गहरीकरण आदि नहीं होने की शिकायतें भी प्राप्त हुई। पता चला है कि आम्बुआ ग्राम पंचायत द्वारा चार स्टॉप डेमो की मरम्मत का एस्टीमेट भेजा जाने के बावजूद कोई कार्य नहीं किया गया। तिरंगा अभियान के तहत घर-घर लगे तिरंगे अभी तक घरों पर लगे होने के कारण उन्हें उतारने हेतु सभी को सूचित किया जाना है। वृक्षारोपण के तहत पंचायत द्वारा रिसोर्स क्षेत्र में 100 वृक्षों का रोपण करने की जानकारी ग्राम सभा में दी गई। ग्राम सभा में प्रमुख मुद्दा कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही का रहा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया नागरिकों से मकानों के पट्टे की फोटो कॉपी आदि पंचायत में जमा  करने हेतु नागरिकों को सूचना देना है ताकि भवन के क्षेत्रफल के हिसाब से टैक्स आदि ऑनलाइन भरने की व्यवस्था हो सके। सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कहा गया है। प्रथम ग्राम सभा में कई अनेक बिंदुओं पर चर्चा की जा कर आगामी दिनों की कार्य योजना बनाए जाने पर चर्चा की गई। कस्बे में आवारा पशुओं, सब्जी बाजार, स्ट्रीट लाइट, नल जल योजना, जल जीवन योजना आदि पर चर्चा की गई। ग्राम सभा में ग्राम सभा सदस्य के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, भरत माहेश्वरी, हाशिम अली, असलम मकरानी, अमान पठान, मुफज्जल भाई, दीपक परिहार, अरविंद राठौर, कालू भारती आदि के साथ पंचायत कर्मी राजेंद्र सिंह, इंदर सिंह, सोनिया रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.