मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
क्षेत्र में विगत 36घंटे से भी अधिक समय से बारिश का सिलसिला जारी है तेज हवा से जोबट तिराहे के पास स्थित जमीन पर खड़ा विशाल पेड़ जमीन पर आ गिरा , कब्रिस्तान के पास एक पेड़ जमीन पर गिरा, स्टेट समय का पुराने कुएं की दीवार धंसी गई।

आम्बुआ तथा आस-पास के क्षेत्र में वर्षा की कमी के कारण फसलों की हालत खस्ता हाल हो रही थी,किसान रात-दिन भगवान से बारिश की प्रार्थना कर रहे थे, शायद ईश्वर ने उनकी पुकार सुनी तथा विगत 36घंटे से भी अधिक समय से लगातार तेज बारिश से क्षेत्र तरबत हो रहा है, साथ ही तेज हवा भी चल रही है हवा के कारण आम्बुआ -जोबट तिराहे पर खड़ा एक विशाल पेड़ जमीन पर गिर पड़ा जिस कारण आस-पास की दुकानों को नुक्सान पहुंचा, इधर पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित स्टेट समय के कुएं की दीवार धंस जाने से निर्माणाधीन नाली में मलवा गिर जाने के कारण आस-पास के घरों को हानि की संभावना बढ़ गई है समीप रहनेवाले श्री राकेश खंडेलवाल ने बताया कि यह पुराना कुआं है, जो कि प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहा है, इसी क्षेत्र के निवासी अमान पठान ने बताया कि जब झाबुआ जिला था तब वहां से पीएच ई विभाग यहां आकर इस कुएं से क्षेत्र का जल स्तर की स्थिति की नाप किया करते थे, हमारे संवाददाता ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कितनी बार समाचार प्रकाशित कराए,साथ ही कुछ महीने पूर्व जब जल संरक्षण हेतु कुओं बावड़ियों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा था तब जिलाधीश आलीराजपुर को भी इस कुएं की जानकारी दी गई थी, मगर समय कम होने के कारण तथा कार्य बड़ा होने के कारण इसका जीर्णोद्धार नहीं हो सका तथा अगले साल कार्य होने की संभावना व्यक्त की गई है।
