आपसी विवाद के बाद विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के वार्ड क्रमांक 1 में कुछ युवाओं में आपसी विवाद मारपीट होने तथा आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम होने का समाचार है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण युवक आम्बुआ कुमार मोहल्ला में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं जिनका इसी मोहल्ले में कुछ लोगों से रात में किसी बात पर आपसी विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। थाना आम्बुआ के में फरियादी संजय उर्फ पिंटू पिता दिनेश रावत निवासी मोटाउमर ने बताया कि वह तथा उसके साथी माधु पिता मगरसिंह चौगड़िया फलिया तथा आकाश पिता मेहताब निवासी बोरकुंडिया रात में घर में घर से बाहर खड़े थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ गाली गलौज तथा जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट झगड़ा किया। फरियादी की रिपोर्ट पर नामजद आरोपी साहिल, सिराज खान, शहजाद, साजिद तथा मस्जिद पिता बारम खां के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 तथा  एट्रोसिटी की धारा 3(1) (द ) 3(1) (ध)  3(2) (वीए) के तहत प्रकरण कायम किया गया हे तथा आगे की विवेचना आदिवासी हरिजन प्रकोष्ठ द्वारा की जाना है।

घटना को लेकर आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों ने तथा हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान एवं भील सेना के राष्ट्रीय संरक्षक शंकर सिंह बामनिया आदि ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि  समाज के युवा जो कि शहरी कस्बे में  कमरे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उन पर या समाज के अन्य किसी भी इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए वरना समाज सहन नहीं करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.