अस्पताल पहुंच मार्ग पर कीचड़ और गंदगी की भरमार  

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

यदि आप बीमार है और इलाज हेतु आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे हैं तो संभल कर जाए पुराने अस्पताल भवन के सामने तथा आसपास कीचड़ गंदगी कहीं और बीमार न करदे स्वास्थ तथा स्थानीय प्रशासन की अनदेखी तथा आसपास के रहवासियों एवं सब्जी विक्रेताओं के कारण यह गंदगी फैल रही है।

आम्बुआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन जिसमें स्वास्थ सेवाएं प्रारंभ की गई है मैं जाने के लिए पुराने भवन के पास से गुजरना पड़ता इस भवन के कुछ दूरी से सीसी रोड बनाया गया मगर इस मार्ग का प्रारंभ जहां से है वहां गड्ढा है इससे बरसात में पानी भर रहा है साथ ही पुराने भवन के सामने बैठकर सब्जी बेचने वाले सब्जियां प्लास्टिक थैलियां तथा आसपास रहने वाले परिवार घरों का कचरा छोटे बच्चों के “डायपर” आदि यहां फेंक देते हैं जिन्हें सफाई कर्मी भी उठाते नहीं है नतीजा यहां गंदगी का साम्राज्य हो रहा है पुराने भवन के आगे लगी जालियों पर फटे पुराने थैले कपड़े आदि टांग दिए जाने के कारण यहां लगे पौधों को हानि हो रही है कई पौधे सूखने की कगार पर। नया भवन बन जाने के बाद पुराने भवन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है हालांकि इस भवन में बीएमओ कार्यालय लगाया जाना था मगर जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं बीएमओ की हठधर्मिता के कारण कार्यालय आज भी अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहा है मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री तथा जिला स्वास्थ अधिकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक सभी को इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद बीएमओ कार्यालय यहां नहीं आ रहा है।

बीएमओ के नहीं रहने के कारण भी पुराने स्वास्थ केंद्र के आसपास गंदगी बढ़ती जा रही है कारण की कार्यवाही करें तो करें कौन? यदि अधिकारी यहां रहे तो वह स्वयं निर्देश दे सकता है तथा पंचायत प्रशासन को पत्र लिखकर सफाई कराने की मांग कर सकता है गंदगी तथा कीचड़ के कारण पैदल जाने वाले मरीजों तथा मरीजों के परिजनों को भारी परेशानी उठाना पड़ रही है स्थिति यह है कि बीमार का इलाज कराने जाने वाला कीचड़ से गुजर कर स्वयं भी बीमारियों की चपेट में आ सकता है इस समस्या के हल की ओर स्वास्थ प्रशासन तथा पंचायत प्रशासन को तत्काल ध्यान देना जरूरी माना जा रहा है।

इनका कहना है

हमारा परिवार इसी कॉलोनी के पीछे रहता है जहां हमें जाना पड़ता है कीचड़ गंदगी के कारण परेशानी होती है।

मुकेश कुलकर्णी निवासी

अस्पताल कॉलोनी में ही उचित मूल्य की दुकान है जहां राशन लेने जाने के लिए यहां से गुजरना पड़ता है कीचड़ से परेशानी होती है।

कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र के अनेक उपभोक्ता

Leave A Reply

Your email address will not be published.