अल सुबह से शीतला माता मंदिर पर लगी पूजा करने वालों की भीड़

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

होलिका उत्सव की समापन बेला में आज शीतला माता की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई, पूजा हेतु अल सुबह से शीतला माता मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दू सनातन धर्म में होलिका दहन तथा होलीका सप्त दिवसीय कार्यक्रम का विशेष महत्व है, होली पूर्व जहां होलिका अष्टक में सभी शुभ कार्य वर्जित हो जातें हैं वहीं होलिका दहन के बाद भी सात दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें धुलेंडी, रंगपंचमी के बाद शीतला सप्तमी का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी यह आयोजन आज 21 मार्च को संपन्न हुआ, पूजा  हेतु सुबह लगभग साढ़े तीन बजे से मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटना प्रारंभ हो गई जहां पर महिला पुरुषों ने पंक्ति में खड़े हो कर अपनी  बारी के इंतजार के बाद  माता जी को ठन्डे व्यंजनों तथा श्रीफल का प्रसाद अर्पित कर घर परिवार में सुख समृद्धि की प्रार्थना की।  मंदिर में आम्बुआ के अतिरिक्त समीप ग्राम बोरझाड, इटारा, टैमाची, झौरा, अगौनी आदि ग्रामों से अनेक माता भक्त उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.