अम्बे माता मंदिर में छप्पन भोग के साथ अन्नकूट महोत्सव संपन्न

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की आंवला नवमी को टेकरी वाली अम्बेमाता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।मिली जानकारी अनुसार आम्बुआ में स्थित अम्बे मांता मंदिर (टेकरी वाली) में प्रतिवर्ष विशाल अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है, इसी कड़ी में आज 10 नवंबर को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की आंवला नवमी को छप्पन भोग के साथ विभिन्न प्रकार सब्जियों को मिला कर बनी सब्जी का भोग लगाया जा कर महाआरती पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया , मंदिर पुजारी श्री आत्माराम भूरिया ने बताया कि सैकड़ों भक्तों ने प्रशादी ग्रहण की ।

इधर शंकर मंदिर प्रांगण में भी श्री दीपक रमेश राठौड़ द्वारा विगत वर्ष की तरह निजी खर्चे पर अन्नकूट का आयोजन किया गया यहां स्थित अम्बे मांता मंदिर में पूजा अर्चना कर अन्नकूट महोत्सव मनाया तथा माता जी को महाप्रशादी का भोग लगाकर भक्तों को प्रशाद प्रदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.