मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो कि अपनी स्थापना की शताब्दी वर्ष मना रहा है, इसी उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत के साथ प्रदेश तथा ग्रामीण स्तर पर संघ के जांबाज अपनी संघीय वेशभूषा में आज आलीराजपुर जिले के छोटे से कसबे आम्बुआ में भी आम्बुआ सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैंकड़ों राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं ने अपनी संघीय वेशभूषा के साथ कदमताल तथा पूर्ण अनुशासन के साथ पंचायत प्रांगण से विशाल पथ संचलन निकाला जिसमें राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीत एवं नारों से क़स्बे की गलियां गुंजायमान हो रही थी , पंचायत प्रांगण में जाकर कार्यक्रम का विधिवत समापन संघ की प्रार्थना के साथ किया गया। पुलिस की माकूल व्यवस्था रही।
