अज्ञात कारणों से घर में आग लगी, घर का सामान जला,  हजारों के नुकसान की आशंका

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ हरिजन आवास फलिया निवासी एक परिवार के रहवासी भवन में अज्ञात कारणों से लगी आग में सारा सामान आदि जलने का समाचार प्राप्त हुआ है, अनुमान के मुताबिक हजारों की हानि की संभावना व्यक्त की जा रही है।

हमारे संवाददाता को मकान मालिक सालम पिता नाथू सस्तीया ने बताया कि आज 12 मार्च को दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास मकान के आगे वाले कमरे में अचानक आग लग गई जिसमें घर ग्रृहस्ती का सामन रखा हुआ था,आग की खबर लगते ही आस पास के परिवार दौड़े तथा अपने स्तर से पानी डाल कर आग बुझाई मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी जिस कारण महत्वपूर्ण सामान जिसमें कपड़े बिस्तर कागजात आदि सम्मिलित है पूरी तरह जल गये, घटना की सूचना हल्का पटवारी तथा थाने पर दी गई है, मौका मुआयना पश्चात नुकसानी का आंकलन हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.