अगले बरस तू जल्दी आ, गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ भारी मन से गिरते पानी में विदा किया 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क़स्बे सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिनों से हिंदू सनातन धर्मावलंबियों के घरों तथा सार्वजनिक पांडालों में विराजमान विघ्न विनाशक गौरीशंकर नंदन श्री गणेश जी को आज अनंत चतुर्दशी को पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ भारी मन से विदा किया गया।

रिद्धि सिद्धि के दाता देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय लंबोदर एकदंत श्री गणेश जी आम्बुआ सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी को हिंदू सनातन धर्मावलंबियों के घरों तथा सार्वजनिक पांडालों में विधि विधान पूर्वक बैठाया गया था,लगभग नौ दिनों तक पूजा अर्चना तथा विभिन्न सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों को संपन्न किया गया,इन नौ दिनों में क़स्बे में चहल-पहल बनी रही। आज 6 अगस्त को श्री गणेश जी को झांकियों में विराजमान कर डी जे की सु मधुर भजनों के स्वरों पर नाचते हुए रंग गुलाल उड़ाते युवक युवतियों की टोलियों ने जमकर धूम मचाते हुए तथा आतिशबाजी करते हुए गणेश जी का भव्य जुलूस क़स्बे में निकाला तथा जलाशयों पर ले जाकर पूजा अर्चना उपरांत महा आरती कर, अगले बरस तू जल्दी आना, गणपति बप्पा मोरया आदि नारों के साथ भारी मन से विदा किया।

आम्बुआ में इस बार श्री राम मित्र मंडल पंचायत प्रांगण, प्रजापति मोहल्ला(महाकाल संगठन), बाल शिव भक्त मंडल, आवास फलिया, इंदिरा आवास फलिया, अस्पताल प्रांगण तथा आश्रम मंदिर फलिया क्षेत्र, एवं समीप ग्राम बोरझाड में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री गणेश जी की मूर्तियों को स्थापित किया गया था उन्हें आज झांकियों में बैठाकर भारी मन से गिरते पानी में बिदा किया गया। विसर्जन कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था माकूल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.