मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
पत्रकार जगत के साथियों के हितार्थ समर्पित संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट (भारतीय पत्रकार संघ ‘एआईजे’) द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन में विभिन्न राज्यों के क़रीब 1000 प्रखर पत्रकार साथियों ने शिरकत की।
एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन के नेतृत्व में देशभर के विभिन्न पदाधिकारी गण द्वारा सभी साथियों को बैज लगाकर, माला पहनाकर, मेडल, मोमेंटो और सम्मान पत्र से अभिनंदन किया गया। साथ ही उपस्थित सभी साथियों को एक एक लाख रुपए समूह बीमा पॉलिसी से सुरक्षित किया गया है।

कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित अतिथि गण ने मां शारदा के चित्र पर पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मंचीय आयोजन के पहले चरण में भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन ने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दस वर्ष से स्थापित एआईजे में देशभर के 22 राज्यों में 500 से अधिक जिले में 80 हजार से ज्यादा पत्रकार साथी संगठन से जुड़े हैं और निरंतर इस तरीके के 500 से अधिक वृहद आयोजन देशभर में सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं। इसके साथ ही संगठन द्वारा पत्रकार हित में अनेक हितैषी कार्यक्रम को भी जोड़ा है जिसमें निशुल्क बीमा, विभिन्न प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों तथा यूनिवर्सिटी से अनुबंध हैं जिसके स्वरूप कलमकारों तथा उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य सुविधा, उच्च शिक्षा में स्कॉलरशिप के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं।

Comments are closed.