आम्बुआ में आदिवासियों के लोक पर्व भगोरिया की रही धूम सामाजिक संगठन ने निकाली गेर 

0

आलीराजपुर। आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार भगोरिया आज आलीराजपुर जिले के आम्बुआ मे लगा जहा आदिवासी समाज के युवक युवतिया बुजुर्ग बच्चे एक जेसे परिधान मे सज धज कर भगोरिया हाट मे पहुचे सभी ने भगोरिया पर्व का आनन्द लिया वही सामाजिक संगठन ने भी इस भगोरिया पर्व पर गैर निकाली सामाजिक संगठन भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया अपने कार्यकर्ताओ के साथ आम्बुआ भगोरिया हाट मे पहुंचे ओर राणा पुंजा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ के साथ करीब 30 ढोल मांदल बजाकर रंगारंग गैर निकाली। 

भील सेना के संस्थापक ने आदिवासी समाज के  लोगो से आने वाले दिनो मे होने वाली शादी ब्याह को लेकर समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा की सभी आदिवासी समाज के लोग डी 3 दहेज डीजे ओर दारू को लेकर जो मुहिम चल रही है उसको सभी को सफल बनाना है भील सेना संगठन की ओर से समाज के लोगो से ये अपील करता हु की जो डी 3 की मुहीम चल रही है उसके सफल होने से आने वाले दिनो मे समाज मे बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा वही सभी आदिवासी समाज को भगोरिया होली ओर रंगपंचमी की शूभकामनाए ओर बधाई देते हुए शंकर बामनिया ने कहा की ये जो भगोरिया हाट का उत्सव है ये हमारे आदिवासी समाज का होली के सात दिन पहले आने वाला त्यौहारीया हाट है इसमे हम सभी आदिवासी समाज के लोग इस भगोरिया हाट मे आते है खरीदी करते है ढोल बजाते है नाचते है ओर उत्साह के साथ हम इस त्योहार को मनाते है वही भील सेना के चतरसिह मण्डलोई  भी ढोल मांदल बजाकर भगोरिया हाट मे गैर मे शामिल हुए ओर सभी आदिवासी समाज के लोगो को भगोरिया हाट होली रंगपंचमी शीतला सप्तमी की बधाई देते हुए कहा के भगोरिया हमारे आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार है इसमे हम सब आदिवासी समाज के लोग इस भगोरिया हाट का साल भर तक इंतजार करते है इस भगोरिया हाट मे सभी लोगो से सगे सम्बंधियो से मेल मिलाप होता है वही ढोल मांदल बजाकर नाचते कुदते है ओर आनन्द मनाते है इस दोरान भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल रंजीत पचाया करू बामनिया रांची जवारी सरपंच रागु बघेल सरपंच सुमारिय पचाया राजेश पचाया आलम पचाया रुमसिंह बामनिया गोविंद पचाया जितेंद्र कटारिया वेस्ता बामनिया महेश बामनिया दिलीप भिंडे संदीप डावर अनिल सहीत अन्य कार्यकर्ता मोजुद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.